scriptIRCTC ने की 4 नई ट्रेनों की घोषणा, जानिए किन्हें होगा फायदा | IRCTC starts 4 news special bharat darshan train | Patrika News
हॉट ऑन वेब

IRCTC ने की 4 नई ट्रेनों की घोषणा, जानिए किन्हें होगा फायदा

IRCTC ने बताया कि इन विशेष ट्रेन की टिकट की कीमतों में खाना, भोजन, स्थानीय बस परिवहन, धर्मशाला अकमोडेशन, टूर गाइड और हाउसकीपिंग खर्च को शामिल किया गया है।

Feb 07, 2021 / 09:44 pm

सुनील शर्मा

irctc_announced_4_new_trains.jpg
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) चार स्पेशल तीर्थयात्री ट्रेन चलाएगी। ये ट्रेनें फरवरी तथा मार्च के महीने में चलाई जाएंगी, सभी ट्रेनें राजकोट से शुरू होंगी और वही उनका अंतिम स्टेशन भी होगा। दो ट्रेनें फरवरी माह में ही शुरु हो जाएंगी।
एक कप चाय नहीं मिली तो चाय का बिजनेस ही खड़ा कर दिया, कमाने लगे लाखों

खेती से कमाएं लाखों रुपए, अब विदेशियों को दे रहे हैं ट्रेनिंग

ICRTC की इन विशेष ट्रेनों की जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी पश्चिमी जोन के महाप्रबंधक राहुल हिमालयन ने बताया कि इन चार ट्रेनों के नाम दक्षिण दर्शन तीर्थ स्पेशल ट्रेन, नमामि गंगे तीर्थयात्रा स्पेशन ट्रेन, कुंभ हरिद्वार भारत दर्शन ट्रेन तथा दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन हैं। इनमें से नासिक, औरंगाबाद, परली, कुरनूल , रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी को कवर करने वाली दक्षिण दर्शन तीर्थ स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से 25 फरवरी तक चलाई जाएगी। दूसरी ट्रेन नमामि गंगे तीर्थयात्रा स्पशेल ट्रेन 27 फरवरी से 8 मार्च के बीच चलेगी, यह ट्रेन वाराणसी, गया, कोलकाता, गंगा सागर और पुरी को कवर करेगी।
WhatsApp पर इस तरह वायरल होती हैं अफवाहें, क्या आप भी करते हैं ये हरकतें

शेष दो ट्रेनें मार्च में चलाई जाएंगी। मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णोदेवी को कवर करने वाली कुंभ हरिद्वार भारत दर्शन ट्रेन 6 मार्च से 14 मार्च तक चलेगी जबकि दक्षिण भारत यात्रा भारत दर्शन ट्रेन 20 मार्च से 31 मार्च तक रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, गुरुवयूर, तिरुपति और मैसूर को कवर करेगी।
आईआरसीटीसी के पर्यटन मामलों के संयुक्त महाप्रबंधक वायुनंदन शुक्ला ने बताया कि इन विशेष ट्रेन की टिकट की कीमतों में खाना, भोजन, स्थानीय बस परिवहन, धर्मशाला अकमोडेशन, टूर गाइड और हाउसकीपिंग खर्च को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष रेलवे द्वारा केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार के सहयोग से इस तरह की स्पशेल तीर्थयात्री ट्रेनें चलाई जाती हैं जिनमें श्रद्धालुओं को निशुल्क अथवा पूरे पैकेज के साथ यात्रा करने की सुविधाएं दी जाती हैं। गत वर्ष भी इस तरह की ट्रेन प्रस्तावित थी परन्तु कोरोना संक्रमण और उसके बाद लगे लॉकडाउन के कारण इन्हें रद्द कर दिया गया था।

Home / Hot On Web / IRCTC ने की 4 नई ट्रेनों की घोषणा, जानिए किन्हें होगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो