रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तय किया है कि आने वाले समय में देश के चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल को ध्यान में रखकर रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा- जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में आम जनता के लिए जो गरीब है, मजदूर है, गोपालक है, किसान है उनके आर्थिक स्थिति में जो हमने सुधार किया है जो परिवर्तन यहां के जीवन में आया है किसान मजदूर आदिवासी वनांचल में रहने वाले तेंदूपत्ता तोडऩे वाले हैं उनके जीवन में जो परिवर्तन आया है। उसके साथ-साथ शिक्षा,स्वास्थ्य,बेरोजगारों और युवाओं के लिए जो काम किया है। इसका बड़ा व्यापक प्रभाव देशभर में पड़ा है, क्योंकि आज लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं। ऐसे समय में सरकार के द्वारा आम जनता की जेब में सीधे पैसे डालना और थोड़ा बहुत नहीं छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य में 1 लाख 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे आम जनता के जेब में गया है और इसकी चर्चा तो होगी ही। इस मॉडल की चर्चा के साथ 2024 के चुनावी समर में उतरेगी कांग्रेस, यही कांग्रेस का सिद्धांत है कि आम जनता को भी ताकतवर बनाना।