रायपुर. मानदेय में वृद्धि को लेकर प्रदेश के 5 हजार परमानेंट और बॉन्ड डॉक्टरों ने स्वास्थ्य फेडरेशन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई है। जिसके कारण प्रदेशभर के जिला चिकित्सालय प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस आंदोलन को आम आदमी पार्टी के समर्थन दिया है। आप प्रवक्ता विजय झा ने कहा है कि इस हड़ताल से प्रदेश में स्वस्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वस्थ्य मंत्री को बातचीत से इसका हल निकलना चाहिए। आम आदमी पार्टी आंदोलनकारियों के साथ है।