जगदलपुर। श्री ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज के आचार्य श्री जिन मणिप्रभ सुरीशवर सागर का शनिवार सुबह शहर में आगमन हुआ। वे तक्षशीला पार्क से माडि?ा चौक, माहेश्वरी भवन, शहीद पार्क, झंकार टॉकिज, मेन रोड, गोलबाजार, जैन मंदिर रोड होते हुए श्री धर्मनाथ जिनालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जैन समाज के लोगों के साथ ही अन्य समाज और संगठन के लोग भी चलते रहे। पूरे रास्ते अलग-अलग समाज और संगठनों ने उनका पूरी आत्मीयता और भक्ति भाव के साथ स्वागत किया। उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग कतार में खड़े रहे। आचार्यश्री ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। नगर प्रवेश के बाद उन्होंने जैन मंदिर में प्रवचन भी दिया, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। आचार्यश्री तीन दिन तक शहर में ही रहेंगे और इस दौरान वे हर दिन जैन मंदिर में प्रवचन करेंगे। श्री ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज के महासचिव देवीचंद संचेती ने आचार्यश्री के नगर प्रवेश अवसर पर किए गए स्वागत के लिए जगदलपुरवासियों व सर्वसमाज का आभार माना है।