रायपुर . बलरामपुर-रामानुजगंज रोड पर औरा झरिया के जंगल में मंगलवार शाम सडक़ किनारे लोगों ने बाघिन को देखा। इस वजह से सडक़ पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। वन अमले ने इसके मादा होने की पुष्टि की है। ये बीते करीब 10 दिनों से इलाके में घूम रही है। बताया जा रहा है कि बाघिन गर्भवती भी है। इसी वजह से उसे दौडऩे में दिक्कत हो रही है।