ायपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा के पास कोई काम नहीं है। सिर्फ सरकार की योजनाओं में मीन मेख निकालने का काम है। इनकी सरकार में योजना बाद में शुरू होती थी लेकिन इनका कमीशन पहले तय हो जाता था। अभी भाजपा वाले गोठानों का निरीक्षण करने गए थे तो बताने लगे कि 1300 करोड़ का घोटाला हो गया है। जैसे इनके शासन में पादुका, मोबाइल में कमीशन का खेल हुआ था। विपक्ष का काम सिर्फ आलोचना नहीं सरकार को अच्छे सुझाव भी देना होता है। जिससे सरकार बढिय़ा काम करे।