रायपुर. भिलाई खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंउ में युवक मलकीत सिंह की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। इधर, ‘मलकीत सिंह’ की हत्या को लेकर बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को परिजनों से मुलाकात की। दुख की घड़ी में उन्हें ढांढस देते हुए मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने, मामले की फास्ट ट्रैक में सुनवाई कराने की मांग की है। वहीं कांग्रेस सरकार से परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भारत भूमि का ह्रदयतल हमारा छत्तीसगढ़, और इस पुण्य भूमि में भारत माता के लिए नारे लगाने पर मलकीत सिंह की हत्या होना…छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की नाकामी है! मुख्यमंत्री-गृहमंत्री की नाकामी है! छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। साव ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। साव ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पीडि़त परिवार को न्याय मिले।