20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

जांजगीर शराब कांड के लिए भाजपा ने मांगा 50-50 लाख मुआवजा

जांजगीर शराब कांड के लिए भाजपा ने मांगा 50-50 लाख मुआवजा - नवागढ़ थाना क्षेत्र में सैनिक समेत तीन की जहरीली शराब पीने से मौत

Google source verification

रायपुर . जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रोगदा में सोमवार की सुबह 9 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब सेना के एक जवान समेत तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जवान ने 9 मई को गांव की लडक़ी से प्रेम विवाह किया था। उसके बाद सोमवार को घर में आयोजित होने वाली पार्टी से पहले सैनिक व उसके दो साथियों की देसी शराब पीने से हालत गंभीर हो गई। तीनों को पहले नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, सरकार अवैध शराब सेवन से असमय मृत्यु के शिकार हुए तीनों युवाओं के परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा दें। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री शराबबंदी की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। प्रदेश में अवैध नकली शराब की धुआंधार बिक्री हो रही है। हमारी मांग है कि सरकार शराबबंदी करें और दोषियों पर सीधे कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि यह घटना दुखद है। इसकी जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।