रायपुर. भाजपा पार्षद दल का पोलखोल अभियान बुधवार को चौथे दिन तेलीबांधा वार्ड में चला। शाम के समय लगने वाले बाजार चौक से जनता होटल , यादव पारा , साहू पारा , मौली माता चौक तक पैदल मार्च नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , उपनेता मनोज वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने बदतर स्थिति के महापौर को जिम्मेदार ठहराया।