रायपुर. छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी में चल रही धांधली और अनियमितताओं को लेकर ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा छत्तीसगढ़ के सामान्य परिवारों के युवा भाई-बहनों की पीड़ा को समझते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीजीपीएससी में चल रही अनियमितताओं और धांधली की सीबीआई जांच कराने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए बतौर मुख्यमंत्री यह उनकी जिम्मेदारी है। वहीं परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि ये राज्य सरकार के गाल पर जोरदार तमाचा है। राज्य का युवा और भाजपा इस धांधली की आवाज उठा रहे थे। लेकिन राज्य सरकार ने इसकी जांच के आदेश नहीं दिए। उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्णय आने के बाद सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।