रायपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हे कि भाजपा नेता गोठान में गाय नहीं वोट खोज रहे हैं। मैंने पहले ही बताया था कि इस समय गाय गोठान में खुले घास चरने जाती है। लेकिन इन्हें गोठान से मतलब नहीं है। चार साल तक तो कुछ किए नहीं अब जब चुनाव आया है तो वोट खोज रहे हैं। जनता इनकों जान चुकी है। इस बार इनको झटका लगने वाला है। शराबबंदी के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह सामाजिक बुराई है। इसे समाज ही खत्म कर सकता है। आईटी छापों के बाबत सीएम ने कहा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि चुनाव तक ईडी और आईटी की टीम का डेरा छत्तीसगढ़ में रहने वाला है।