रायपुर . प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा ने विशाल प्रदर्शन और विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में प्रदेश के भर के हितग्राही और भाजपा कार्यकर्ताओं में रायपुर पहुंचे हैं। शीर्ष भाजपा नेताओं की अगुवाई में विशाल सभा के बाद विधानसभा के लिए कूच किया। इन्हें रोकने के लिए पुलिस भारी बंदोबस्त किया था लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं के सामने पुलिसिया बंदोबस्त धता साबित हुई। कार्यकर्ता तीनों बैरिकैड्स तोडकर विधानसभा के करीब पहुंच गए। हालांकि इसके आगे कार्यकर्ता नहीं जा सके। बता दें कि इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल रहे। वहीं झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास भी शामिल रहे।