22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- आदिवासियों की संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है सरकार

Chhattisgarh Politics: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय में केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के तत्वाधान में आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने अतीत की जानकारी नहीं रखता, वह विकास से दूर हो जाता है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Politics: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय में केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के तत्वाधान में आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए।

,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय में केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के तत्वाधान में आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने अतीत की जानकारी नहीं रखता, वह विकास से दूर हो जाता है।

Chhattisgarh Politics: दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय में केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के तत्वाधान में आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने अतीत की जानकारी नहीं रखता, वह विकास से दूर हो जाता है।

Chhattisgarh Politics: आदिवासी समाज अपने गौरवशाली अतीत को स्मरण कर वीरांगना रानी दुर्गावती की बलिदान पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। रानी दुर्गावती समाज कल्याण के लिए प्राणों का त्याग कर इतिहास में अमर हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है।

Chhattisgarh Politics: समाज की रीति नीति, देवी-देवताओं के मठ को संरक्षित कर विकसित किया जा रहा है। आदिवासी पुजारियों के लिए मानदेय राशि की व्यवस्था की गई है। आदिवासी नृत्य महोत्सव से समाज को देश दुनिया मे पहचान मिली है।

Chhattisgarh Politics: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM Bhupesh Baghel ने कहा कि प्रकृति को बचाने सरकार काम रही है। आर्थिक विकास के लिए वनोपजों का वाजिब दाम की व्यवस्था की गई है। उन्होंने समाज के विकास के लिए शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में शासकीय आत्मानंद स्कूल की व्यवस्था की गई है।

Chhattisgarh Politics: नक्सली क्षेत्रों में 300 बंद स्कूल खोले गए हैं। बस्तर में मलेरिया मुक्त अभियान के अच्छे परिणाम मिले है। सरकार समाज के सभी वर्ग के विकास के साथ समता मूलक समाज की स्थापना कर रही है। सभी समाज के लिए जमीन व राशि की व्यवस्था की जा रही है। जमीन की मालिकाना हक के लिए समाज को 10 प्रतिशत राशि शासन को देनी होगी।

Chhattisgarh Politics: उन्होंने कहा कि जिस समाज के पास जमीन है, उसको सरकार भवन आदि बनाने के लिए राशि प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने समाज के अध्यक्ष द्वारा की गई मांगों का जिक्र करते हुए गोंडवाना भवन में डोम बनाने के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा किया।

Chhattisgarh Politics: केंद्रीय गोड़ महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष एमडी ठाकुर ने अपने स्वागत भाषण में गोंडवाना के इतिहास पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने समाज की विभिन्न मांगों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। समारोह को विधायक अरुण वोरा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नीलकंठ गढ़े, सीताराम ठाकुर, राजेश ठाकुर, विष्णु देव ठाकुर मौजूद थे।