रायपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कमीशन खोरी में और भ्रष्टाचार में गरीबों के चावल में डाका डालने का काम किया है। केंद्र सरकार के योजनाओं के पैसों का लूटने का काम कर रहे हैं और जनता के बीच झूठ बोलते हैं कि केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है और सरकारी मंच पर कहते हैं ‘जितना मांगते हैं, उतना मिल रहा है।” उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा से कहता हूं, मुख्यमंत्री बघेल सुबह चाय से पहले झूठ बोलना शुरू करते हैं। सीएम बघेल ने स्वयं कहा था कि हम जितना मांगते है उससे ज्यादा देते हैं, अब उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने वही बात कही, केंद्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है। उपमुख्यमंत्री ने मुखियाजी को आज फिर आइना दिखाया है।