24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

हजारों फीट की ऊंचाई से कूदे 70 साल के मंत्री, ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग का उठाया लुत्फ

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अध्ययन भ्रमण पर ऑस्ट्रेलिया गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के अधिकारियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग का भी आनंद लिया।

Google source verification

रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने यह साबित कर दिया है कि रोमांच के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग का आनंद लिया। उन्होंने इसका एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। सिंह देव फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अध्ययन भ्रमण पर ऑस्ट्रेलिया गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के अधिकारियों के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान टीम ने अस्पताल की अधोसंरचना, अस्पताल प्रबंधन एवं गुणवत्ता के साथ इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था देखी। लगभग 1000 बिस्तरों का गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड के सबसे बड़े अस्पतालों के साथ प्रमुख शिक्षण अस्पतालों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया गई स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान और राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन शामिल हैं।