शादी के लिए पहले कहां हां फिर कहां ना तो पहुंचा जेल
युवती का शारीरिक शोषण कर युवती को घर से निकाला आरोपित युवकघटना की शिकायत पर सारंगढ़ पुलिस की तत्परता पूर्वक कार्रवाईमहज कुछ घंटों में आरोपी सलाखों के पीछे
शादी के लिए पहले कहां हां फिर कहां ना तो पहुंचा जेल
रायगढ़. युवती को शादी के मधुर स्वप्न दिखाकर करीब तीन माह तक उसका दैहिक शोषण कर आरोपित युवक द्वारा युवती को घर से निकाल दिया। इसके बाद असहाय युवती सारंगढ़ थाने में आकर अपनी आप बीती थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले को बताई। महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेने के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल से मिले निर्देशों पर टीआई विवेक पाटले द्वारा युवती को आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई करने अश्वस्त कर युवती उसके लिखित आवेदन पर आरोपी युवक आशीष मिश्रा निवासी चन्द्रपुर के विरूद्ध धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर शीघ्र आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी के लिए स्टाफ लेकर रवाना हुये और मात्र 2 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। उसे मंगलवार को रिमांड बाद जेल वारंट पर उप जेल सारंगढ़ दाखिल किया गया।
पीडि़त युवती बताई कि टिमरलगा नाथल दाई मंदिर परिसर में आशीष मिश्रा प्रसाद दुकान लगाता है जिससे जान पहचान था। बीते १ जनवरी को आशीष शादी कर पत्नि बनाऊंगा कहकर टिमरलगा में शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद से लगातार शारीरिक शोषण करता था। २४ मार्च को आशीष मिश्रा अपने घर चंद्रपुर ले जाकर रखा। जहां उसके माता-पिता झगड़ा विवाद किए फिर आशीष टिमरलगा ले आया। जहां 27 मार्च तक रखा था और उसी दिन शाम को शादी नही करुंगा कहकर झगड़ा कर निकल कर कहीं भाग गया और मोबाईल को बंद कर दिया। युवती के रिपोर्ट पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी आशीष मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा उम्र 22 साल निवासी चन्द्रपुर को दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सारंगढ़ विवेक पाटले के साथ सहायक उप निरीक्षक एल.पी.पुरी, आरक्षक गजानंद स्वर्णकार, महिला आरक्षक शारदा राठौर की सराहनीय भूमिका रही है ।
Hindi News/ Recipes / Recipes Regional / शादी के लिए पहले कहां हां फिर कहां ना तो पहुंचा जेल