रायपुर . भाजपा के दिग्गज नेताओं का सोमवार को राजधानी रायपुर में जमावड़ा लगा रहा। मौका रहा पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के विवाह का। वैवाहिक समारोह में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। इसके अलावा बड़ी संख्या में प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता भी समारोह में शामिल रहे।