
केन्द्र से गरीबों के लिये भेजा गया अनाज बांटा नहीं जा रहा
भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में गरीबों को राहत पहुँचाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत पूरे देश में प्रत्येक हितग्राही को प्रति माह 5 किलो चांवल निशुल्क भेजा जा रहा है,जो मई से नवंबर महीने तक वितरीत होना है। मगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा यह चांवल छत्तीसगढ़ के गरीबों को वितरीत नहीं हो रहा है।गरीबों के चांवल में भी कांग्रेस सरकार घोटाला व गोलमाल कर रही है। श्री देव ने कहा कि इसका विरोध करने भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की सभी राशन दुकानों में धरना देकर विरोध दर्ज करा रही है। कांग्रेस ने हमेशा देश में गरीबों को छला है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी यही कृत्य कर रही है। केन्द्र से गरीबों के लिये भेजा गया अनाज बांटा नहीं जा रहा बल्कि घोटाले की भेंट चढ़ रहा है।भाजपा इस बडे़ पैमाने में किये गये चांवल घोटाले की निष्पक्ष जाँच की मांग करती है और जिन गरीब हितग्राहियों को चांवल नहीं मिला है,उसके एवज में उन्हें नगद भुगतान किये जाने माँग करती है।भाजपा सदैव जनता के साथ है व जनहित में लडाई लड़ रही है।
Published on:
10 Oct 2021 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइंडियन रीजनल
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
