
Kanji vada
सामग्री -
कांजी के लिए
आ रो पानी- 2 लीटर
राई- 4 टेबल स्पून (बारीक पिसी हुई)
हल्दी पाउडर- 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटी चम्मच
हींग- ½ पिंच
सरसों का तेल- 2 छोटी चम्मच
नमक- 2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
वड़ों के लिए
मूंग की दाल- 1 कप (180 ग्राम) (भीगी हुई)
नमक- ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
हींग- ½ पिंच
तेल- तलने के लिए
विधि -
कांजी बनाइए
कांच या फूड ग्रेड प्लास्टिक का कन्टेनर लीजिए। इसे पानी से अच्छे से धोकर धूप में सुखा लीजिए।
कन्टेनर में पिसी हुई राई, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, नमक और सरसों का तेल डाल दीजिए। साथ ही इसमें थोड़ा सा पानी भी डाल दीजिए और सारे मसालों को 2 से 3 मिनिट तक चलाते हुए मिक्स कर लीजिए।
इसके बाद, इसमें सारा पानी डालकर मिला दीजिए। जार को बंद करके किसी गरम जगह पर रख दीजिए और रोजाना चमचे से चला दीजिए। 3 दिन बाद, कांजी अच्छी तरह से खट्टी होकर तैयार हो जाएगी।
3 दिन बाद कांजी खट्टी होकर तैयार है।
वड़े बनाइए
दाल को अच्छी तरह से धोकर 2 से 3 घंटे पानी में भिगो दीजिए। बाद में, इसमें से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिए। दाल को मिक्सर जार में डालिए और इसे हल्का दरदरा पीस लीजिए। पिसी हुई दाल को एक प्याले में निकाल लीजिए। बची हुई दाल को भी ऎसे ही पीस लीजिए। दाल को पीसते समय ही इसमें नमक और हींग डाल दीजिए।
दाल को पूरे 4 से 5 मिनिट अच्छी तरह से फैंट लीजिए।
दाल फैंटने के बाद फूली हुई दिखाई देगी। वड़े बनाने के लिए कढ़ाही में तेल गरम कर लीजिए। तेल में एक वड़ा डालकर चैक कर लीजिए। वड़ा सिक रहा है यानिकि तेल अच्छा गरम है। थोड़े से वड़े तोड़कर कढ़ाही में डाल दीजिए और वड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए।
सिके हुए वड़ों को प्लेट में निकाल लीजिए। इसके लिए, वड़ों को कलछी पर कढ़ाही के किनारे पर थोड़ा सा तिरछा करके रखिए ताकि अतिरिक्त तेल कढ़ाही में ही वापस चला जाए और वड़ों को निकालकर प्लेट में रख लीजिए। सारे वड़े इसी तरह तलकर तैयार कर लीजिए।
इन वड़ों को कांजी में डालकर कांजी में मिक्स कर दीजिए और आधे घंटे के लिए इन्हें कांजी में डूबे रहने दीजिए। बाकी वड़ों को भी तलकर तैयार कर लीजिए। एक बार के वड़े तलने में 5 से 6 मिनिट लग जाते हैं। वड़े अगर ज्यादा हो बन जाएं, तो इन्हें चाट बनाकर खा सकते हैं या ऎसे ही स्नैक्स के रूप में भी खा सकते हैं।
आधे घंटे बाद, वड़े कांजी में फूलकर तैयार हैं। इन्हें सर्व करने के लिए एक गिलास में ३ से ४ वड़े और कांजी डाल दीजिए।
Published on:
20 Oct 2017 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंडियन रीजनल
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
