20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KCR ने स्वामीनाथन के निधन पर जताई संवेदना

- स्वामीनाथन के निधन से देश ने कृषि क्षेत्र का विशिष्ट व्यक्ति खो दिया

less than 1 minute read
Google source verification
KCR ने स्वामीनाथन के निधन पर जताई संवेदना

KCR ने स्वामीनाथन के निधन पर जताई संवेदना

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने भारत की हरित क्रांति के जनक व विश्व प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक केसीआर ने कृषि विज्ञानी एमएस स्वामीनाथन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन के निधन से देश ने कृषि क्षेत्र का विशिष्ट व्यक्ति खो दिया है। केसीआर ने उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में अधिकांश लोगों की आजीविका कृषि पर आधारित और सांस्कृतिक जीवन शैली कृषि क्षेत्र से जुड़ी है। स्वामीनाथन ने इस दृष्टि से स्वदेशी की पारंपरिक पद्धति को मजबूत किया। नवीन तरीकों से कृषि को गुणात्मक स्तर तक ले जाने में उनकी भूमिका रही है। स्वामीनाथन के प्रयासों से देश ने खाद्य विकास में भरपूर आत्मनिर्भरता हासिल की है।

केसीआर ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों वाली मिट्टी के लोगों की ओर से उगाई जाने वाली फसलों के विकास पर गहन शोध करने वाले स्वामीनाथन हर भारतीय किसान के दिल में मजबूती से बसे रहेंगे।