1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाम को एंजॉय करें लच्छा टोकरी

लच्छा टोकरी चाट बेहद चटपटी रेसिपी है और इसे किट्टी पार्टी से लेकर बर्थडे पार्टी में सर्व करने के साथ साथ शाम के समय छोटी मोटी भूख को मिटाने के लिए भी खाया जा सकता है।

3 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 20, 2018

lachha tokri

lachha tokri

लच्छा टोकरी चाट बेहद चटपटी रेसिपी है और इसे किट्टी पार्टी से लेकर बर्थडे पार्टी में सर्व करने के साथ साथ शाम के समय छोटी मोटी भूख को मिटाने के लिए भी खाया जा सकता है। यह बहुत ही स्वादिष्ट बनी है। आप एक साथ टोकरियां बना कर रख सकते हैं और जब चाहें चाट बना कर खा सकते हैं। यहां पढऩे लच्छा टोकरी की रेसिपी -

सामग्री -

आलू - 4 (400 ग्राम)
मैदा - 4 टेबल स्पून
तेल - तलने के लिए
सर्व करने के लिए
उबले चने
फैंटा हुआ दही
हरे धनिये की चटनी
इमली की मीठी चटनी
बूंदी
उबले हुए आलू
पापड़ी - 2
बेसन सेव
अनार के दाने
लाल मिर्च पाउडर
काला नमक
भुना जीरा पाउडर

विधि -

लच्छा टोकरी बनाने के लिए आलू को छीलकर अच्छे से धोकर ले लीजिए। आलू को मोटे कद्दूकस से कद्दूकस कर लीजिए।

आलू के लच्छों को पानी से अच्छे से दो बार धो लीजिए ताकि इनका स्टार्च निकल जाए। फिर इन धुले लच्छों को छलनी में डालकर रख दीजिए ताकि इनका सारा पानी पूरी तरह से निकल जाए। आलू के लच्छों को प्याले में निकाल लीजिए और इनमें मैदा डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

फिर दो छलनी लीजिए जिनमें से एक थोड़ी छोटी हो जो दूसरी छलनी के अंदर अच्छे से फिट हो जाए। छलनी को तेल से चिकना कर लीजिए और इसमें आलू के लच्छों को डालकर अच्छे से सैट करते हुए टोकरी का शेप देकर लगा लीजिए और चम्मच की सहायता से अच्छे से दबाकर सैट कर दीजिए। दूसरी छलनी को सैट किए हुए लच्छों के उपर रखकर अच्छे से दबा दीजिए।

पैन में तेल डालकर गैस पर गरम होने के लिए रख दीजिए। तेल अच्छा गरम हुआ या नहीं। यह चैक करने के लिए एक लच्छा गरम तेल में डाल कर देखिए। अगर वह जल्दी से सिककर ऊपर आ रहा है, तो तेल अच्छा गरम है।

इस छलनी को अच्छे गरम तेल में डाल दीजिए और 2-3 मिनिट तक लच्छा टोकरी को सिकने दीजिए। इसके बाद ऊपर वाली छलनी को हटा दीजिए और पहली छलनी जिसमें लच्छा टोकरी सिक रही है उसे चारों ओर से अच्छे से घुमाकर लच्छा टोकरी को चारों तरफ से सेक लीजिए।

टोकरी के थोड़ा सा सिक जाने के बाद इसे तेल मे से निकाल लीजिए। फिर, छलनी से भी चाकू की मदद से इसे निकाल लीजिए और टोकरी को फिर से गरम तेल में डालकर अंदर की ओर से भी अच्छे से सेक लीजिए। टोकरी के चारों ओर से गोल्डन ब्राउन होने के बाद कढ़ाही में से निकालकर प्लेट में रख दीजिए।

इसी तरह से सारी लच्छा टोकरियां छलनी में जमाकर तेल में तलकर प्लेट में निकाल लीजिए। एक टोकरी को सिकने में 4 से 5 मिनिट का समय लग जाता है और इतने आलू लच्छों में 6-7 लच्छा टोकरियां बनकर तैयार हो जाती हैं।

लच्छा टोकरी सर्व करने के लिए

टोकरी या कटोरी चाट बनाने के लिए लच्छा टोकरी को प्लेट में रखिए और इसमें चाट की चीजें भरिए। सबसे पहले टोकरी में थोड़े से चने, 1 चम्मच बूंदी, 1 चम्मच आलू, थोडी़ सी पापड़ी, 1 चम्मच सेव, फिर से थोड़ी सी बूंदी, थोड़े से चने, थोड़े से आलू, दही, हरे धनिए की चटनी और मीठी चटनी डाल दीजिए।

टोकरी के ऊपर फिर से थोड़ा सा दही, हरे धनिये की चटनी, मीठी चटनी डालिए और साथ ही थोड़े से अनार के दाने भी डाल दीजिए। इसके ऊपर से थोड़ा-थोड़ा लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, भुना जीरा पाउडर और दही डालकर इसे परोसिये और खाइए।

अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।