रायपुर
डीडी नगर इलाके में एक कार शोरूम में चोरों ने धावा बोला। काउंटर से चार लाख रुपए ले भागे। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक रिंग रोड नंबर-1 में शुभहोंडा कार शोरूम है। शुक्रवार-शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने शोरूम में धावा बोला। कांच का दरवाजा खोलकर भीतर घुस गए। इसके बाद कैश काउंटर में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर 4 लाख रुपए चुराकर ले भागे। अगले दिन शोरूम के कर्मचारी पहुंचे, तब कैश काउंटर खाली मिली। इसकी शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो नकाबपोश चोर नजर आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।गार्ड सोते रहे
पुलिस के मुताबिक शोरूम की सुरक्षा के लिए रात में दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए थे। इसके बावजूद रात में चोर शोरूम में घुस गए। दोनों सुरक्षाकर्मियों का इसका पता नहीं लग पाया। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।