
Monsoon Skin care Tips :बारिश के मौसम में फीकी पड़ रही है चेहरे की चमक! तो अपनाएं bueaty expert शहनाज़ हुसैन बताए ये नुस्खे
शहनाज हुसैन@रायपुर . बरसात में त्वचा को ठंडक प्रदान करने के लिए स्किन टोनर बहुत जरूरी है। गुलाब जल बेहतरीन स्कीन टोनर है क्योंकि यह प्राकृतिक तौर पर ठंडक प्रदान कर त्वचा को ताजगी का अहसास दिलाता है।
मानसून में चेहरे की गंदगी साफ करने और फेस को ऑयल फ्र ी रखने के लिए दिन में दो और रात को सोने से पहले भी फेस वॉश करें। आप नीम, ग्रीन टी और टी ट्री फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपनी त्वचा में मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए कॉफी, पपीता, दही, टी बैग और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे त्वचा में कसावट आएगी। इसके अलावा शहद और चीनी का स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
मानसून की शुरुआत होते ही त्वचा पर उमस और नमी महसूस होती है। अक्सर त्वचा शुष्क और बेजान हो जाती है। ऐसे में इस समय चेहरे की अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है-
Updated on:
20 Jul 2023 07:30 pm
Published on:
20 Jul 2023 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allइंडियन रीजनल
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
