25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Skin care Tips :बारिश के मौसम में फीकी पड़ रही है चेहरे की चमक! तो अपनाएं beautyexpert शहनाज़ हुसैन बताए ये नुस्खे

Monsoon Skin care Tips : बरसात में त्वचा( monsoon skin care ) को ठंडक प्रदान करने के लिए स्किन टोनर बहुत जरूरी है। गुलाब जल बेहतरीन स्कीन टोनर है क्योंकि यह प्राकृतिक तौर पर ठंडक प्रदान कर त्वचा को ताजगी का अहसास दिलाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon Skin care Tips :बारिश के मौसम में फीकी पड़ रही है चेहरे की चमक!  तो अपनाएं bueaty expert शहनाज़ हुसैन बताए ये नुस्खे

Monsoon Skin care Tips :बारिश के मौसम में फीकी पड़ रही है चेहरे की चमक! तो अपनाएं bueaty expert शहनाज़ हुसैन बताए ये नुस्खे

शहनाज हुसैन@रायपुर . बरसात में त्वचा को ठंडक प्रदान करने के लिए स्किन टोनर बहुत जरूरी है। गुलाब जल बेहतरीन स्कीन टोनर है क्योंकि यह प्राकृतिक तौर पर ठंडक प्रदान कर त्वचा को ताजगी का अहसास दिलाता है।

मानसून में चेहरे की गंदगी साफ करने और फेस को ऑयल फ्र ी रखने के लिए दिन में दो और रात को सोने से पहले भी फेस वॉश करें। आप नीम, ग्रीन टी और टी ट्री फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : CG High Court :बाल कल्याण समिति अध्यक्ष की नियुक्ति निरस्त होने पर रोक, जानें किस आधार पर कोर्ट ने सुनाया फैसला

अपनी त्वचा में मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए कॉफी, पपीता, दही, टी बैग और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे त्वचा में कसावट आएगी। इसके अलावा शहद और चीनी का स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढें : Saavan 2023 : 250 साल पुराने इस शिव मंदिर में फूल चढाने से होती है संतान प्राप्ति, चमत्कारी गर्भगृह में उपसना से चमक जाता है भाग्य

मानसून की शुरुआत होते ही त्वचा पर उमस और नमी महसूस होती है। अक्सर त्वचा शुष्क और बेजान हो जाती है। ऐसे में इस समय चेहरे की अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है-