
Cheela
मूंगदाल के चीले वैसे भी बहुत स्वादिष्ट बनते हैं, ऐसे में अगर थोड़ी मेहनत और की जाए तो आप टेस्टी भरवां डबल चीला बना सकते हैं। इसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खा सकते हैं। आप चाहें तो बच्चों के टिफिन में भी चीला दे सकते हैं। यहां पढ़ें मूंगदाल के भरवां डबल चीले की रेसिपी -
सामग्री -
मूंगदाल प्रिमिक्स- 1 कप (180 ग्राम)
गेहूं का आटा- ½ कप (75 ग्राम)
तेल- 2 से 3 टेबल स्पून
हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
हरे धनिये की चटनी- 2 टेबल स्पून
टमैटो सॉस- 2 टेबल स्पून
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
अदरक का पेस्ट- 1 छोटी चम्मच
नींबू- ½
नमक- 1 छोटी चम्मच से ज्यादा या स्वादानुसार
कद्दूकस किया हुआ पनीर- ½ कप (100 ग्राम)
शिमला मिर्च- 1/4 कप (बारीक कटी हुई)
कद्दूकस की हुई फूलगोभी- 1/4 कप
कद्दूक की हुई गाजर- 1/4 कप
हरी मटर के दाने- 2 टेबल स्पून
विधि -
घोल बनाएं
एक प्याले में मूंगदाल प्रिमिक्स और आटा डाल लीजिए। इसमें पहले आधा कप पानी डालकर गुठलियां खत्म होने तक घोल लीजिए। फिर इसमें और पानी डालकर सादे चीले के घोल के जैसा पतला घोल तैयार कर लीजिए। इस घोल में 1/4 छोटी चम्मच नमक और बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिला लीजिए। घोल को 10 मिनिट के लिए रख दीजिए जिससे कि यह अच्छे से फूल जाए।
बाद में घोल गाढ़ा लगे, तो इसमें थोड़ा सा पानी और डालकर मिक्स कर लीजिए। एकदम सही कन्सिस्टेन्सी का घोल बनाने में 2 कप से 2 टेबल स्पून कम पानी लगा है।
स्टफिंग तैयार कीजिए
चीलों को दो अलग-अलग स्टफिंग से बनाया जाएगा। 1- पनीर और 2- सब्जियों से
1- पनीर स्टफिंग बनाने के लिए कद्दूकस किए हुए पनीर में ½ छोटी चम्मच से कम नमक, 1 बारीक कटी हरी मिर्च, ½ छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट, ½ छोटी चम्मच नींबू का रस, 2 से 3 छोटी चम्मच हरा धनिया डाल दीजिए। सारी चीजों को अच्छे से मिलने तक मिक्स कर लीजिए।
2- सब्जियों की स्टफिंग बनाने के लिए सभी सब्जियों को एक प्लेट में लीजिए। इनमें ½ छोटी से कम नमक,१ बारीक कटी हरी मिर्च, ½ छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट, ½ छोटी चम्मच नींबू का रस, 2 से 3 छोटी चम्मच हरा धनिया डाल दीजिए। सारी सामग्रियों को सही से मिला लीजिए।
चीला बनाएं
चीला बनाने के लिए पैन गरम कीजिए। पैन गरम होने पर इस पर तेल डाल दीजिए और पैन को थोड़ा ठंफडा कर लीजिए। दोनों चीले एक साथ बनाने के लिए एक और तवा दूसरी गैस पर गरम कर लीजिए और इस पर भी तेल डाल दीजिए। पैन में घोल डालिए और चमचे से घोल को गोल-गोल पतला फैला लीजिए। दूसरे तवे पर भी इसी तरह चीला फैला लीजिए और धीमी-मध्यम आंच पर इनको सिकने दीजिए। चीले के चारों ओर थोड़ा सा लगभग ½ छोटी चम्मच तेल डाल दीजिए और जैसे ही चीले नीचे की ओर से सिक जाए, तो नॉन स्टिक पैन को उठाकर थोड़ा सा हिलाइए और चीला आसानी से निकल आता है। चीले को पलट दीजिए। गैस धीमी करके चीले के ऊपर 1 छोटी चम्मच टमैटो सॉस डालकर फैलाएं। इसके ऊपर पनीर की स्टफिंग डालकर एक जैसा फैला लीजिए। इसके ऊपर घोल डालकर स्टफिंग को बंद कर दीजिए। चीले के किनारे और बीच में थोड़ा सा लगभग 1 छोटी चम्मच तेल डाल लीजिए। चीले को ढककर धीमी मध्यम आंच पर 6 से 7 मिनिट सिकने दीजिए।
इसी बीच, दूसरे चीले को भी तैयार कर लीजिए। यह नीचे से सिक गया है, इसको पलट दीजिए और इसके ऊपर हरे धनिए की चटनी लगा दीजिए और सब्जियों की स्टफिंग डालकर एक जैसा फैला लीजिए। इसके ऊपर घोल डालकर स्टफिंग को बंद कर दीजिए। चीले के किनारे और बीच में थोड़ा सा तेल डाल लीजिए और पलटे से किनारों को एक जैसा कर लीजिए। इसे भी ढककर धीमी आंच पर 6 से 7 मिनिट सिकने दीजिए।
नॉन स्टिक कढ़ाही में सिक रहे चीला को ६ मिनिट बाद पलटे से हल्का सा निकालकर देखें, यह सिक गया है, तो इसे कढ़ाही को हल्का सा हिलाकर और चीले को उछालकर पलट लीजिए और चीले को ढककर इस ओर से भी 5 से 6 मिनिट पकने दीजिए।
दूसरे चीले को भी चैक कीजिए। ऊपरी सतह पर गहरा रंग आ गया है यानी कि चीला सिक गया है। इसे नीचे से भी पलटे से उठाकर भी देख लीजिए। चीला नीचे की ओर से अच्छे से सिक गया है। दो कलछियों की मदद से चीले को उठाकर पलट दीजिए और फिर से इसे ढककर धीमी मध्यम आंच पर 5 से 6 मिनिट पकने दीजिए।
6 मिनिट बाद, दोनों चीलों को चैक कीजिए। ये सिक गए हो, तो इनको खुला ही १ से २ मिनिट और पकने दीजिए ताकि ये क्रिस्प हो जाएं। आप चाहें, तो पैन को हिलाकर चीले को उछालकर चैक भी कर सकते हैं। चीला कम सिका लगे तो इसे वापस पलटकर मध्यम आंच पर थोड़ा और सिकने दीजिए। दोनों ओर से चीला ब्राउन होने पर बनकर तैयार है। दोनों चीलों को अलग-अलग प्लेट में निकाल लीजिए। 1 चीला बनने में 16 से 18 मिनिट लग जाते हैं। चीले को कटर से चार हिस्सों में काट लीजिए।
बहुत ही क्रिस्पी और टेस्टी मूंगदाल का भरवां डबल चीला तैयार है। इसे टमैटो सॉस, हरे धनिए की चटनी या अपनी पसंदीदा किसी भी चटनी के साथ सर्व कीजिए या ऎसे ही इसके स्वाद का आनंद उठाइए।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।
Published on:
11 Jun 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allइंडियन रीजनल
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
