
मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 63वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) ने घोषणा करते हुये कहा कि सभी बाजारों में प्रकाश, स्वच्छता, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की जायेगी । मुख्यमंत्री ने राज्य के बाहर निर्मित वस्तुओं का क्रय राज्य में रजिस्टर्ड जीएसटी व्यापारियों से ही करने की घोषणा की ।

इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, उद्योगपति और महिल उद्यमियों की भागीदारी रही।

कार्यक्रम में इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, रश्मि सिंह, मेयर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सम्मानित किया।

कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले मुख्यमंत्री को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा कॉपियों से तौला गया जिन्हें जरूरतमंद बच्चों को बांटा जायेगा ।