माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ काम कर रही 7 साल की मोक्षा को पॉइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार
नई दिल्लीPublished: Jul 21, 2023 12:21:51 am
होनहार : सिर्फ तीन साल की उम्र में जुड़ी थी संयुक्त राष्ट्र की संपोषणीय पहल से


माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ काम कर रही 7 साल की मोक्षा को पॉइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार
सिर्फ तीन साल की उम्र से माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की संपोषणीय (सस्टेनेबल) पहल के लिए काम कर रही भारतीय मूल की सात वर्षीय स्कूली छात्रा मोक्षा रॉय को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के ‘पॉइंट्स ऑफ लाइट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ब्रिटिश उपप्रधानमंत्री ओलिवर डाउडेन ने दुनिया की सबसे छोटी संपोषणीय पैरोकार के रूप में मोक्षा को यह पुरस्कार प्रदान किया। मोक्षा को जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए धनराशि जुटाने समेत कई संपोषणीय अभियानों से विशिष्ट पहचान मिली है।डाउडेन ने कहा, मोक्षा ने संयुक्त राष्ट्र संपोषणीय विकास लक्ष्यों की पैरोकारी करते हुए अपने काम से शानदार मिसाल कायम की। स्कूली पाठ्यक्रम में इन विषयों को स्थान दिलाने के लिए उसने लंबा संघर्ष किया। वह दुनियाभर के नेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके संपर्क में रहीं। मोक्षा भारत में वंचित स्कूली बच्चों के लिए भी मददगार रही। उसके माता-पिता रागिनी रॉय और सौरव रॉय ने कहा कि उनकी बेटी की कोशिश साबित करती है कि समाज में छोटे बच्चे की भी जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में भूमिका है।