25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

सतीश जैन को यकीन नहीं हो रहा था कि सोन के नथनी चंदनदीप ने लिखा

पद्मश्री मदन चौहान और फिल्मकार सतीश जैन एल्बम सोन के नथनी के कलाकारों को सम्मानित किया

Google source verification

रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी करने वाले एक युवा ने ऐसा गीत लिखा है जिसे लगभग 52 मिलियन व्यू मिले हैं। मेकर्स ने इस अचीवमेंट पर उन सभी कलाकारों का सम्मान किया जिन्होंने इस एल्बम में अपना योगदान दिया। संभवत: पहली बार किसी एल्बम के हिट होने पर सेलिब्रेशन किया गया है। यह एल्बम पिछले साल दिसंबर में क्रिएटिव विजन यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और 158 दिन में लगभग 52 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। बतौर अतिथि पद्मश्री मदन चौहान और फिल्मकार सतीश जैन ने शिरकत की। अतिथियों ने सभी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। केक कटिंग सेलिब्रेशन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सतीश जैन ने समारोह में कहा, जब मैंने यह गाना देखा तो मेरी नजर एक नाम पर गई। वह नाम था गाने के लेखक चंदनदीप का। पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि चंदनदीप ये काम भी कर सकता है। फिर बाद में बात समझ में आ गई।