19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

साव बोले-पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर बर्बरता से आंसू गैस के गोले बरसाए

साव बोले-पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर बर्बरता से आंसू गैस के गोले बरसाए विधानसभा घेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस और कैनन वाटर बरसाने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की प्रेसवार्ता  

Google source verification

ायपुर . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि ‘मोर आवास मोर अधिकार’ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इतिहास रच दिया है। वहीं कांग्रेस की बहरी सरकार के समक्ष जनता ने एक ऐसा बड़ा धमाका कर दिया है जिसकी गूंज कांग्रेस के नेताओं को हमेशा सुनाई देती रहेगी। अरुण साव ने कहा गरीबों के मकान छीनने वाली कांग्रेस सरकार ने तमाम असंवैधानिक तरीके अपनाए, जगह जगह जनता का रास्ता रोकने के लिए बड़े-बड़े प्रबंध किए, लेकिन जनता का शोषण करने वाली इस कांग्रेस सरकार के सारे प्रबंध जनता ने ध्वस्त कर दिए। यह जनता अब अपना अधिकार मांगने सडक़ों पर आ चुकी है और अब कांग्रेस को विदा करके ही चैन की सांस लेगी। साव ने कहा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों द्वारा किया गया यह प्रदर्शन कांग्रेस की विदाई का शंखनाद है बेहद साहस पूर्ण प्रदर्शन के लिए हम प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि अभिनंदन करते हैं। लेकिन भूपेश सरकार की पुलिस ने जिस बर्बरता से आंसू गैस के गोले बरसाए, उसकी दूसरी मिसाल ढंूढनी मुश्किल होगी। फिर भी कार्यकर्ताओं ने हार नहीं मानी।