19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

साव बोले-सरकार ने पटवारियों के साथ की वादाखिलाफी

साव बोले-सरकार ने पटवारियों के साथ की वादाखिलाफी 17 दिन से आंदोलनरत पटवारियों के समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव

Google source verification

रायपुर . राजधानी समेत प्रदेशभर में करीब 17 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी संघ के बैनर तले आंदोलन रत पटवारियों को समर्थन देने बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पटवारियों के साथ वादा खिलाफी की है। प्रदेश की जनता इस हड़ताल से परेशान है लेकिन सरकार घमंड में भरी है। उसे जनता की चिंता नहीं है। उनके साथ भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा भी उपस्थित रहे। साव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनना तय है। जनता कांग्रेस सरकार की कार्यशैली से उब गई है। सरकार बनते ही पटवारी समेत अन्य राज्य कर्मियों की समस्याओं को भाजपा सरकार दूर करेगी।