
meetha nimbu ka achaar
आपने चीनी वाला मीठा नींबू का अचार तो जरूर खाया होगा, लेकिन क्या आपने गुड़ वाला मीठा नींबू का अचार खाया है। इसे बनाना बहुत ही आसान है और यह झटपट तैयार हो जाता है। यह खाने में भी बहुत ही टेस्टी लगता है। यहां पढ़ें गुड़ वाला मीठा नींबू का अचार बनाने की रेसिपी -
सामग्री -
नींबू - 12 (500 ग्राम), कागजी वैरायटी
नमक - 3 टेबल स्पून (60 ग्राम)
गुड़ - 600 ग्राम
लाल मिर्च - ½ छोटी चम्मच
इलायची - 5
गरम मसाला - 1 छोटी चम्मच
काला नमक - 2 छोटी चम्मच
अदरक पाउडर - 1 छोटी चम्मच
विधि -
नींबू के अचार बनाने के लिए, बाजार से अच्छे किस्म के पतले छिलके वाले, बिना धब्बों वाले नीबू ले आइए। नींबू को साफ पानी से धोकर सुखा लीजिए।
एक नींबू को 8 टुकड़े करते हुये काट लीजिए, उनके अन्दर के सारे बीज चाकू की सहायता से निकाल दीजिए। कन्टेनर में नींबू के टुकड़ों को भर दीजिए और नमक मिला दीजिए, कन्टेनर के ढक्कन को बन्द करके 15-20 दिन के लिये धूप में रख दीजिए, 2-3 दिन में एक बार कन्टेनर को हिला कर नींबू को ऊपर नीचे कर दीजिए। नींबू का छिलका नरम हो जाएगा।
15 दिनों के बाद नींबू नरम हो जाने पर गुड़ की चाशनी तैयार कर लीजिए। इसके लिए पैन में गुड़ और ½ कप पानी डालकर गैस पर गरम होने के लिए रख दीजिए। इलायची को छीलकर कूट कर पाउडर बना लीजिए।
गुड़ की चाशनी बनने पर इसमें नींबू, अदरक पाउडर, काला नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और इलायची पाउडर, डालकर सभी मसालों को अच्छे से मिक्स कीजिए। नींबू को चाशनी में तब तक पकाएं जब तक की चाशनी अच्छे से गाढी़ न हो जाए।
चाशनी गाढी़ होने पर गैस बंद कर दीजिए अचार बनकर तैयार है, अचार को ठंडा होने दीजिए इसके बाद इसे प्याले में निकाल लीजिए। नींबू-गुड़ का अचार बनकर तैयार है। इसके पूरी तरह से ठंडा हो जाने पर इसे कंटेनर में भर कर रख दीजिए और जब भी आपका मन करे अचार निकाल कर खाएं। नीबू का गुड़ वाला अचार २ साल से भी अधिक रख कर खाया जा सकता है।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।
Published on:
04 Mar 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइंडियन रीजनल
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
