रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी और आईटी की कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा और अडानी मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। सीएम ने कहा राज्य में जब सबकुछ अच्छा चल रहा है तो ईडी और आईटी के जरिए माहौल बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की सभी खदानों को अडानी को देने का षडय़ंत्र किया जा रहा है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की कोल खदानों पर गिद्ध की तरह निगाहें लगाए बैठी है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि केंद्र सरकार सब कुछ अपने मित्र अडानी को सौंप देना चाहती है। उन्हें लग रहा है कि राज्य सरकार उनके बीच आ रही है, इसलिए लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन सट्टा वालों में से किसी के ऑफिस छत्तीसगढ़ में नहीं हैं, लेकिन जिन राज्यों में इनके ऑफिस हैं, वहां कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?