रायपुर. भाजपा नेता और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी को महिलाओं के हित के लिए सबसे पहले अपने निजी सचिव से लडऩा चाहिए जो महिला से छेड़छाड़ करते हैं एवं उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। मंत्री शिवकुमार डहरिया से लडऩा चाहिए जो दुष्कर्म को छोटी घटना समझते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लडऩा चाहिए जिनके कुशासनकाल में प्रदेश की महिलाओं की अस्मत सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ की बहन-बेटियां, आपके ढोंग और झूठे वादों को अच्छे से समझती हैं, शराबबंदी का झूठा वादा और महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान से खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प ले चुकी हैं।