रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर-खाने में आपसी लड़ाई चल रही है और पूरे पौने पांच साल से कांग्रेस के अंत: कलह का खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भोग रही है। जिस प्रकार से कांग्रेस के आपसी झगड़े आ सामने रहे है, जनता भी इससे परेशान है और इस कांग्रेस की सरकार को बदलने जा रही हैं। आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।