19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

एक जून से मेकाहारा में मुफ्त होगा उपचार

0 फिलहाल एक्स-रे सहित अन्य सभी जांच हो रहा नि:शुल्क0 आने वाले दिनों में रजिस्ट्रेशन फीस भी हो जाएगा माफ

Google source verification

रायगढ़. संत बाबा गुरुघासीदास चिकित्सालय में उपचार कराने आने वाले मरीजों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि अभी तक जो मामूली चार्ज लिया जा रहा था उसे भी माफ करने की तैयारी चल रही है, हालांकि अभी तक लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन दो-चार दिनों में आदेश आने की बात कही जा रही है।
गौरतलब हो कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लिए गए बैठक में निर्णय लिया गया था कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों का फ्री में उपचार किया जाएगा, जिसको लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल में पहल शुरू हो गई है, ऐसे में यहां आने वाले मरीजों से फिलहाल रजिस्ट्रेशन फीस ही लिया जा रहा है। वहीं डाक्टरों द्वारा जांच करने के बाद ब्लड जांच, एक्स-रे, सोनोग्राफी सहित अन्य जांच की पर्ची फ्री में काटी जा रही है, जिसको लेकर मरीज व परिजनों को काफी राहत मिल रही है। वहीं अस्पताली सूत्रों की मानें तो आने वाले एक जून से रजिस्ट्रेशन पर्ची भी फ्री में दी जाएगी, लेकिन अभी तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। साथ ही सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों पहले स्वाथ्य मंत्री द्वारा बैठक लिया गया था, जिसमें यह आदेश जारी हुआ था, लेकिन अभी तक लिखित में आदेश जारी नहीं हुआ है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों में फ्री रजिस्ट्रेशन का भी आदेश जारी हो जाएगा। जिसके बाद मेडिकल कालेज अस्पताल आने वाले मरीजों का पूरी उपचार फ्री में की जाएगी।
क्या कहते हैं मरीज
इस संबंध में अस्पताल आने वाले मरीजों का कहना है कि अभी तक जांच के नाम पर ही काफी खर्च हो जाता था, लेकिन मेकाहारा में पूरी जांच फ्री हो जाने के कारण काफी राहत मिल रही है, क्योंकि अब यहां दवा से लेकर पूरी जांच फ्री में हो रहा है। वहीं अगर रजिस्ट्रेशन फीस भी फ्री हो जाता है तो बगैर रुपए खर्च किए ही पूरी इलाज हो जाएगा, जिससे गरीब तबके के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में मेडिकल कालेज अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि पूर्व में आए निर्देशों के अनुसार मेकाहारा में होने वाले एक्स-रे से लेकर सभी जांच फ्री में किया जा रहा है। जहां तक बात है रजिस्ट्रेशन फीस की तो एक जून से फ्री करने की बात चल रही है, लेकिन अभी तक आदेश नहीं आया है, आदेश आते ही इसे भी फ्री कर दिया जाएगा, जिससे उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बगैर रुपए खर्च किए ही यहां सभी उपचार मुफ्त में होने लगेगा।
जिला अस्पताल में आदेश का इंतजार
इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि पूर्व में चर्चा हुई थी कि फ्री करने का लेकिन अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं आया है, जिसके चलते मिनियम चार्ज लग रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि १५ जून को मंत्री मंडल की बैठक होने वाली है, उसमें निर्णय होने के बाद आदेश जारी होते ही जिला अस्पताल में भी मरीजों को फ्री सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
गरीब मरीजों को मिलेगी राहत
गौरतलब हो कि अगर राज्य शासन सभी सरकारी अस्पतालों में जांच से लेकर रजिस्ट्रेशन तक फ्री कर दिया जाता है तो गरीब तबके के मरीजों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि जिले में सबसे बड़े मेडिकल कालेज अस्पताल शुरू होने के बाद रायगढ़ जिला के अलावा अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं, जिससे देखा जाए तो सिर्फ मेडिकल कालेज अस्पताल में ही हर दिन 300 से 400 मरीज पहुंचते हैं, इसके अलावा जिला अस्पताल में भी बड़ी संख्या में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे मे फ्री हो जाने से काफी राहत मिलेगी।
वर्जन
मेडिकल कालेज अस्पताल में सभी जांच फ्री कर दिया गया है, जहां तक रजिस्ट्रेशन फीस की बात है तो आदेश आते ही इसे भी फ्री कर दिया जाएगा।
डॉ. शोभित माने, उपअधीक्षक मेकाहारा