20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर ने जायजा लिया, ग्राम सांकरा में इसी शैक्षणिक सत्र में प्रारंभ होंगे उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय

उन्होंने उद्यानिकी विश्वविद्यालय भवन का निर्माण भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता, डॉ. एम.पी. ठाकुर भी उपस्थित थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shiv Singh

Nov 10, 2021

उन्होंने उद्यानिकी विश्वविद्यालय भवन का निर्माण भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।

कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर ने जायजा लिया, ग्राम सांकरा में इसी शैक्षणिक सत्र में प्रारंभ होंगे उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय

कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर ने प्रगति का जायजा लिया

रायपुर. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर ने आज दुर्ग जिले के ग्राम सांकरा में स्थापित होने वाले महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय तथा ग्राम सांकरा में ही स्थापित होने वाले उद्यानिकी महाविद्यालय एवं वानिकी महाविद्यालय की प्रगति का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ शासन द्वारा दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सांकरा में उद्यानिकी विश्वविद्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय तथा वानिकी महाविद्यालय शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ग्राम सांकरा में चालू शैक्षणिक सत्र से ही उद्यानिकी महाविद्यालय एवं वानिकी महाविद्यालय प्रारंभ किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ.एस.एस. सेंगर ने उद्यानिकी विश्वविद्यालय निर्माण स्थल का अवलोकन किया।

उद्यानिकी विश्वविद्यालय के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी एवं कृषि महाविद्यालय मर्रा के अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा ने उन्हें जानकारी दी कि उद्यानिकी महाविद्यालय तथा वानिकी महाविद्यालय शुरू करने हेतु पूर्व माघ्यमिक विद्यालय सांकरा ने अस्थायी व्यवस्था की जा रही है। डॉ. सेंगर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन का निरीक्षण कर वहां दोनों महाविद्यालय प्रारंभ करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।