रायपुर . मनेंद्रगढ़ स्थित बोर्ड एग्जाम सेंटर में 10वीं की परीक्षा में सामूहिक रूप से प्रश्न पत्र हल कराती महिला शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष सहित परीक्षक बदले गए हैं और दो जांच टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ सिविल लाइन स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़ को बोर्ड एग्जाम के लिए सेंटर बनाया गया है। जहां 10वीं की शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान विषय की हुई परीक्षा में सामूहिक रूप से नकल कराने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में कोरिया डीइओ ने सहायक संचालक शिक्षा, बीइओ मनेंद्रगढ़ और बेलबहरा प्राचार्य की तीन सदस्यीय टीम बनाई है। वहीं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर(एमसीबी) जिला प्रशासन ने अलग जांच टीम बनाई है। ओएसडी(शिक्षा) एमसीबी अजय मिश्रा ने बताया कि सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और सारे परीक्षकों को बदला गया है। आगामी परीक्षाओं में नए स्टाफ की ड्यूटी लगेगी। वहीं जांच टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।