कोंडागांव. छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के बैनर तले स्थानीय एनसीसी मैदान परिसर में तीन दिवसीय धरने पर बैठे राशन विक्रेताओं ने कहा कि, हम अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन अब तक हमारी बात नहीं सुनी गई है। जिसके चलते हम दुकानें बंद कर धरने पर बैठना पड़ा है। आंदोलनकारियों ने कहा जब तक नहीं हटेगा कांटा तब तक नहीं बटेगा राशन।