27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन रीजनल

छत्तीसगढ़ में सरकार बनने को लेकर प्रदेश के नेताओं के वीडियो सोशल मीडिया में बटोर रहे हैं सुर्खियां

कोई मूंछ तो कोई बाल कटवाने की कर है बात

Google source verification

रायपुर. इस साल छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक सहित 7 राज्यों में चुनाव हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनावों के बाद किसकी सरकार बनेगी इसकी चर्चा जोरों पर है। प्रदेश के नेताओं के बयान इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सरकार बनने को लेकर कोई बाल तो कोई अपनी मूंछों पर दांव पर लगा रहा है।
प्रदेश के भाजपा नेता नंद कुमार साय ने एक बयान में कहा है कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती तब तक मैं अपने बाल नहीं कटवाउंगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा अगर दोबारा कांग्रेस की सरकार नहीं आई तो अपनी मूंछ मुंडवा लूंगा।

इन बयानों के बीच सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए कहा, अमरजीत भगत अब मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे। इससे पहले भी कई बार कवासी लखामा विवादित बयान दे चुके हैं।