रायपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा से झीरम कांड में नक्सली गणपति और रामन्ना को क्यों बचाने का काम कर रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने बस्तर रवाना होने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा जवाब दे की झीरम हमले को लेकर खूंखार नक्सली रामन्ना और गणपति का नाम एफआईआर से हटाया क्यों गया। आयोग की रिपोर्ट राज्य सरकार को न देकर सीधे राज्यपाल को दिया जाता है। जिसके बाद कांग्रेस ने एक जांच आयोग का गठन किया। जिसको रोकने के लिए धरमलाल कौशिक ने स्टे लगाया ये वहीं हैं जो नान घोटाला मामले में भी स्टे लेने जाते हैं जिस दिन केंद्र में हमारी सरकार बनेगी उस दिन सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।