
हैदराबाद में स्टील से बनाया दुनिया का सबसे बड़ा मेमोरियल
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को हैदराबाद में तेलंगाना शहीद स्मारक ‘अमारा दीपम’ (अमर दीपक) का उद्घाटन किया। यह श्रद्धांजलि स्मारक उन लोगों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने तेलंगाना राज्य के गठन में जीवन का बलिदान दिया। हुसैन सागर झील के पास 45 मीटर की यह संरचना स्टील से बना दुनिया का सबसे बड़ा मेमोरियल है। यह अमरीका के शिकागो के ‘क्लाउड गेट’ और चीन के ‘बबल’ से पांच गुना बड़ा है।
‘अमारा दीपम’ सुनहरे पीले रंग से जगमगाएगा। राज्य सरकार ने 117.50 करोड़ रुपए की लागत से सचिवालय के सामने यह छह मंजिला स्मारक बनाया है। इसके लिए 3.29 एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध कराई गई। इसके निर्माण में 1600 मीट्रिक टन स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया। कई सुविधाओं के अलावा स्मारक में एक संग्रहालय, फोटो गैलरी, कन्वेंशन हॉल और रेस्तरां भी है। भूमिगत दो मंजिलें वाहनों की पार्किंग के लिए बनाई गई हैं।
कई देशों के मॉडलों का किया अध्ययन
स्मारक के मुख्य वास्तुकार और डिजाइनर एम. वेंकट रमण रेड्डी ने युद्ध शहीदों के स्मारकों के विभिन्न मॉडलों का अध्ययन करने के लिए कई देशों का दौरा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को पांच डिजाइन सौंपे थे, जिन्होंने कुछ संशोधनों के साथ वर्तमान डिजाइन को अंतिम रूप दिया। रेड्डी का कहना है कि भारत में पहले से संग्रहालय और स्तूप समेत कई युद्ध स्मारक हैं, पर तेलंगाना शहीदों का स्मारक अनूठा मॉडल है।
पूरा होने में लगे छह साल
इस परियोजना की केसीआर ने जून, 2017 में नींव रखी थी। इसे पूरा होने में छह साल लग गए। पिछले तीन साल में 5,000 से ज्यादा लोगों ने इस सपने को साकार करने का काम किया। इसमें एक सभागार भी है, जिसमें तेलंगाना आंदोलन पर फिल्में देखने के लिए 75 लोग बैठ सकते हैं।
Updated on:
23 Jun 2023 07:11 am
Published on:
23 Jun 2023 01:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंडियन रीजनल
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
