26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गारिबाल्डी, बॉल्बो और फुल बीयर्ड से अपनी पर्सनॉलिटी को उभार रहे यूथ

शहर के यूथ स्टाइलिश बीयर्ड को मेकओवर कर रहे

2 min read
Google source verification
cg news

रायपुर . कहते हैं कि 'फस्र्ट इंप्रेशन की ऑफ डिस्कसिंगÓ आपका पहला लुक किसी के सामने अपना प्रभाव जमाने के लिए काफी होता है और इसी के जरिए बातचीत के सभी रास्ते खुल जाते हैं।

अब बात जब लुक की हो रही हो अभी तक हमारे दिमाग में केवल एक ही सवाल उठता है कि गल्र्र्स ही मेकअप और लुक को कैरी करती है। लेकिन शहर के ब्वॉयज भी मेकओवर करने में पीछे नहीं है। और यदि लड़कों में लुक की बात करें तो बीयर्ड ही इम्प्रेसिव बनाती है। आपके फेस पर बीयर्ड का लुक ही आपको डेसिंग बनाता है। इसी लुक पर्सनॉलिटी को देखते हुए समर सीजन में कई तरह के बीयर्ड को कैरी किया जा रहा है। इसमें कई लड़के बॉलीवुड रैपर रफ्तार, रणवीर सिंह और टाइगर जिंदा है के बीयर्ड लुक को पसंद कर रहे हैं।

फुल बीयर्ड आपके जैनेटिक पर डिपेंड करता है। अगर आपके हेयर के ग्रो होने की स्पीड सही है तो ८ हफ्ते तक दाड़ी को बढऩे दीजिए फिर उसको लंबाई के अकॉर्डिंग ट्रिम करें।

आप अपनी दाढ़ी को करीब चार महीने तक बढऩे दीजिए और मूंछों को समय-समय पर सेट करते रहें। यह आपकी बीयर्ड पर डिपेंड करता है कि उसे १५ से २० सेमी होने में कितना समय लगता है। बाद में फेस के शेप के अनुसार अपर पार्ट को सेट करें ओर लोअर में शेप दीजिए।

पहले चार हफ्तों तक दाढ़ी को ग्रो होने दीजिए बाद में उसको ट्रिम करने के बाद सेट ीिहजए। बाद में मूंछों को मस्कट लुक देकर केरी करें।

दाढ़ी को ग्रो करने के बाद समय-समय पर ट्रिम करते रहें बाद में फ्रेंच कट देकर उसको सेट करें और मूंछों को सर्किल डिजाइन में रखें।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग