31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2.50 लाख ने की 100 करोड़ की मनी एक्सचेंज, करोड़ों जमा

आज 100 और 2000 के नोट के साथ खुलेंगे एटीएम

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Nov 11, 2016

note exchange

note exchange


इंदौर.
500 और 1000 के नोट बैन के बाद खाताधारक गुरुवार को दिनभर मनी एक्सचेंज और कैश डिपॉजिट के लिए बैंकों में जमे रहे। 2.50 लाख लोगों ने बैंकिंग बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई तकरीबन 100 करोड़ की मनी को एक्सचेंज किया। संगीनों के साये में चली बैंकिंग व्यवस्था का आलम यह रहा कि बैंकों में सीसीटीवी कैमरों से सभी पर निगरानी रखी गई। रिक्वेस्ट फार्म के साथ 10 से 15 लोग ही अंदर जा पाते। जबकि कैश डिपॉजिट करने वालों की अलग लाइन थी।


करंसी के लिए इमरजेंसी जैसे हालात बनने के कारण बैंक खुलने के 1 घंटे पहले लोग बैंकों के बाहर एकत्र हो गए और मनी एक्सचेंज के लिए रिक्वेस्ट स्लिप भी भर लीं। 50-50 लोगों की भीड़ को अधिकांश बैंक के बाहर ही रोक दिया गया और 10-15 लोगों को बैंक के अंदर भेजा गया। जब उनकी बैंकिंग प्रक्रिया पूरी होती और वे बाहर निकलते। तब अन्य इतने ही लोगों को अंदर भेजा जाता। दोपहर करीब 11 बजे स्टेट बैंक का सर्वर डाउन होने के कारण नोट जमा करने वालों को कुछ सुविधा हुई। कुछ बैंकों में लोगों को यह कहकर लौटा दिया कि उनका खाता जिस बैंक शाखा में हो। मनी एक्सचेंज भी वहीं से करें। मनी एक्सचेंज में ज्यादातर लोगों को 20 और 100 के नोट ही दिए गए। आवश्यकतानुसार 10 व 50 के नोट भी दिए गए। विभिन्न बैंक के अफसरों ने बताया, उनके यहां 100 की दो से तीन गड्डियां बची हैं। बैंकिंग बोर्ड से जितनी भी राशि भेजी गई थी। अधिकांशत: मनी एक्सचेंज में चली गई है। लोगों की भीड़ को देखते हुए और 10, 20, 50 व 100 का कैश भी बैंकों में देर रात भेज दिया गया।


सभी शाखाओं को 1-1 गड्डी 2 हजार की

बैंक सूत्रों के अनुसार अधिकांश शाखाओं को 2 हजार की 1-1 गड्डी दी गई थी। जबकि बड़ी बैंकों में इनकी संख्या अधिक थी। हालांकि, बड़ी संख्या में लोग छोटे गुणांक के नोट ही मांग रहे थे। जबकि 500 के नए नोट बैंकों में नहीं पहुंचे। आरबीआई के निर्देशानुसार गुरुवार को बैंक शाखाएं देर शात तक खुलीं। जीपीओ और राजबाड़ा स्थित स्टेट बैंक जैसी कुछ बैंक शाखाओं में जहां भीड़ ज्यादा थी। वहां अंधेरा होने पर लोगों को अंदर कर ट्रांजेक्शन किया गया। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम बीके बालाजी एसबीआई की कुछ शाखाओं में पहुंचे और व्यवस्थाएं देखीं। देर रात तक बैंक ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट, मनी एक्सचेंज और डिपॉजिट मनी की रिपोर्ट आती रही। इसलिए अफसर जमा रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके।



अतिरिक्त स्टाफ लगाया

खाताधारकों की बढ़ी भीड़ के मद्देनजर बैंकों में अतिरिक्त बैंकिंग स्टाफ लगाया गया था। इसके अतिरिक्त 4-5 पुलिस के जवान और नगर सुरक्षा समिति के जवान तैनात थे, जो लोगों को रिक्वेस्ट फार्म देने के साथ नई बैंकिंग व्यवस्था से संबंधित जानकारी देते नजर आए।


एटीएम रिसाइज, कैश डिपॉजिट मशीन भी चलेगी


बैंकिंग बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार एटीएम संचालित करने वाली थर्ड पार्टी ने मुंबई में बैठकर अधिकांश एटीएम को रिसाइज कर दिया। एटीएम में अधिकांशत: 100 के नोट रहेंगे। 2000 के नोट सीमित रखने का विचार बैंकों ने किया है। आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ेगी। चूंकि, थर्ड पार्टी के रूप में अलग-अलग निजी कंपनियां बैंकों के साथ काम कर रही हैं। इसलिए निजी क्षेत्र के एटीएम में 50 के नोट की उपलब्धता भविष्य में हो सकती है।


फैक्ट फाइल


60 बैंक हैं जिले में


400 बैंक शाखाएं पूरे जिले में


4 लाख से अधिक लोग मनी एक्सचेंज और कैश डिपॉजिट के लिए पहुंचे


1280 एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीन आज से संचालित होंगी


ये भी पढ़ें

image
Story Loader