scriptमंत्री की नाराजगी का असर…तीन लापरवाह इंजीनियर निलंबित | 3 engineers suspended after order of Energy Minister Pradhuman Singh | Patrika News
इंदौर

मंत्री की नाराजगी का असर…तीन लापरवाह इंजीनियर निलंबित

बिजली ग्रिड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नाराजगी जताते हुए 3 इंजीनियरों को निलंबित करने के दिए थे आदेश…

इंदौरJun 29, 2021 / 08:04 pm

Shailendra Sharma

energy_minister_pradyuman_singh_tomar.jpg

,,

इंदौर. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की नाराजगी जताए जाने के 24 घंटों के अंदर ही लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार की शाम मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इन तीनों इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि सोमवार की रात अचानक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बिजली मेंटनेंस में लापरवाही नजर आने पर बिजली ग्रिड का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां उन्होंने लापरवाही को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए तीन इंजीनियरों को निलंबित करने के आदेश दिए थे।

 

ये भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री ने दी जनता को अजीब सलाह, पेट्रोल-डीजल महंगा है साइकिल चलाओ

indore_minister_pradyuman_singh.jpg
मंत्री की नाराजगी का असर..तीन इंजीनियर निलंबित
सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने निजी काम से इंदौर पहुंचे थे। रात को वहां से लौटते वक्त इंदौर बायपास पर उन्हें बिजली मेंटनेंस में कमी नजर आई। तुरंत मंत्री जी ने अपनी कार रुकवाई और हमेशा की तरह खुद ही कार से उतरकर कुछ स्थानों का निरीक्षण करने निकल गए। कई जगह पर खामियां नजर आईं तो मंत्री तोमर नाराज हो गए और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मांगलिया स्थित ग्रिड, महालक्ष्मी जोन कार्यालय और मांगलिया ग्रामीण विद्युत वितरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया था और लापरवाही बरतने वाले तीन इंजीनियरों को निलंबित करने के मौखिक आदेश दिए थे। जिसके बाद अब मंगलवार की शाम को विद्युत वितरण कंपनी ने तीनों इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- जेल पहुंचा कथित ज्योतिषाचार्य, बीजेपी नेता समेत कई लोगों को लगा चुका है चूना

energy_minister.jpg

इन पर गिरी लापरवाही की गाज
जिन तीन इंजीनियरों को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश के बाद निलंबित किया गया है उनके नाम मनेन्द्र गर्ग, प्रदीप दांगी और अशोक ठाकुर हैं। मनेन्द्र गर्ग इंदौर उत्तर संभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर थे और प्रदीप दांगी उत्तर संभाग के एचटी मेंटनेंस प्रभारी असिस्टेंट थे। जबकि अशोक ठाकुर मांगलिया विद्युत वितरण केन्द्र के प्रभारी व जूनियर इंजीनियर थे। निलंबन के बाद दो इंजीनियरों को इंदौर शहर वृत्त और एक को मुख्यालय इंदौर ग्रामीण वृत्त नियत किया गया है।

देखें वीडियो- पेट्रोल-डीजल महंगा है तो साइकिल चलाओ- ऊर्जा मंत्री

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82bs8n

Hindi News/ Indore / मंत्री की नाराजगी का असर…तीन लापरवाह इंजीनियर निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो