थाने में सुनवाई नहीं हुई, दिव्यांग ने लगाई फांसी
इंदौरPublished: Aug 02, 2023 11:27:57 am
फांसी से पहले व्हाटस एप पर लिखा सुसाइड नोट
लोगों ने थाना घेरा, थानेदार सस्पेंड


थाने में सुनवाई नहीं हुई, दिव्यांग ने लगाई फांसी
इंदौर। लुटेरी दुल्हन गैंग से परेशान द्वारकापुरी इलाके के एक दिव्यांग ने फांंसी लगा ली। वह जनसुनवाई में गया था। वहां से थाने भेजा तो थाने में सुनवाई नहीं हुई। नाराज रहवासियों ने आज सुबह थाने का घेराव कर दिया। अफसरोंं ने इस मामले में थानेदार आमोद उईके को सस्पेंड कर दिया।