इंदौर. गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉडस ने डॉ. सुधीर खेतावत को इंदौर एवं संपूर्ण मप्र क्षेत्र के विशेष व्यक्ति एवं महत्वपूर्ण घटनाओं के चयन के लिए अपना प्रतिनिधि अधिकृत किया है। डॉ. खेतावत इंदौर एवं प्रदेश के उन सभी बुद्धिजीवि व्यक्तियों व अद्वितीय घटनाएं, जिन्हें वल्र्ड रिकॉर्ड की श्रेणी के लिए चयनित किया जा सकता है, उनका परीक्षण कर चयन के लिए वल्र्ड रिकॉर्ड संस्थान को प्रेषित करेंगे। डॉ. खेतावत विश्व रिकॉर्ड होल्डर क्लब के सदस्य भी बनाए गए हैं। डॉ. खेतावत द्वारा प्रेषित रिकॉर्ड को सही पाए जाने पर विश्व रिकॉर्ड की श्रेणी में चयनित किया जाएगा। यह जानकारी संस्थान की सचिव डॉ. प्रतिभा जोशी ने दी।