scriptस्वाइन फ्लू से देवास में बुजुर्ग की मौत, इंदौर में तीन व उज्जैन में एक पॉजिटिव | Elderly dies in Dewas due to swine flu | Patrika News
इंदौर

स्वाइन फ्लू से देवास में बुजुर्ग की मौत, इंदौर में तीन व उज्जैन में एक पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, सभी संक्रमितों का स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

इंदौरAug 19, 2022 / 11:18 am

प्रमोद मिश्रा

स्वाइन फ्लू से देवास में बुजुर्ग की मौत, इंदौर में तीन व उज्जैन में एक पॉजिटिव

स्वाइन फ्लू से देवास में बुजुर्ग की मौत, इंदौर में तीन व उज्जैन में एक पॉजिटिव


इंदौर. कोरोना के बीच स्वाइन फ्लू के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को इंदौर में तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उज्जैन का भी एक मरीज पॉजिटिव है। सभी का स्थानीय निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। देवास के एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इलाज के बाद परिजन उन्हें वापस ले गए और गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
स्वाइन फ्लू एच१, एन१ के पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। इंदौर के तीन मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक, तीनों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। बेहद सावधानी रखते हुए इनका इलाज किया जा रहा है। उज्जैन के इंदौर रोड की बिल्डिंग मेें रहने वाले ३८ वर्षीय व्यक्ति का भी इंदौर में इलाज चल रहा है। उज्जैन सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने उनके स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उज्जैन के स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को ७ दिन के लिए आइसोलेट कर दिया है। मरीज की पत्नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इधर, कन्नौद (देवास) निवासी ६७ वर्षीय व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। पिछले दिनों सर्दी, खांसी व सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें इंंदौर के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। देवास के सीएमएचओ के मुताबिक, इंदौर के अस्पताल में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऑक्सीजन सेचुरेशन अच्छा होने पर परिजन उन्हें कन्नौद ले गए थे और गुरुवार को उनकी मौत हो गई। उनके परिजन के सैंपल लिए जा रहे हैं। ट्रेवल हिस्ट्री की पड़ताल इंदौर में स्वाइन फ्लू पीडि़तों की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वाइन फ्लू के सैंपल की जांच के लिए गाइडलाइन बना रहे है। तीन श्रेणी में इसे बांटा जाएगा जिसमें हल्के लक्षण, ज्यादा लक्षण व गंभीर स्थिति वालों की श्रेणी रहेगी। कोरोना व स्वाइन फ्लू के लक्षण काफी हद तक एक समान होने के कारण सैंपल लेने की गाइडलाइन बनाई जा रही है। स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू कई साल पहले सुअरों में पाया गया था, जिसके कारण इसका यह नाम पड़ा। अब इंसानों में भी यह बीमारी पाई जाती है। यह संक्रमण आधारित बीमारी है और व्यक्ति से व्यक्ति में फैलती है। यह इन्फ्लुएंजा वायरस के संक्रमण से होती है। गंभीर खांसी, भूख न लगना, नाक से स्राव, बुखार और थकान इसके लक्षण हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो