scriptसस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, अचानक कम हो गए हैं रेट | Gold and silver prices fall | Patrika News
इंदौर

सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, अचानक कम हो गए हैं रेट

जानिए क्या है सोने के रेट…..

इंदौरMay 11, 2022 / 03:28 pm

Ashtha Awasthi

capture_1.jpg

Gold and silver

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट से घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में कमी आई। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1866.40 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1862.30 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.98 डॉलर प्रति औंस पर रही।

इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 53000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 63200 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52900 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 63000 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा। सोना कैडबरी 53.000, स्टैंडर्ड 53,300, जेवराती 52,350 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 63,500, टंच 63,800 रुपए प्रतिकिलो, सिक्का 725 रुपए।

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

MUST READ: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर राहत, जानें तेल कंपनियों का आज का अपडेट

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8apkd7

Home / Indore / सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, अचानक कम हो गए हैं रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो