8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाली बढ़ाने निगम लगाएगा एक लाख पौधे

पहल: बारिश के साथ शुरू होगा अभियान

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jun 07, 2019

indore

हरियाली बढ़ाने निगम लगाएगा एक लाख पौधे

इंदौर. नगर निगम हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रजाति के पौधे लगाएगा। निगम ने इसके लिए एक लाख से ज्यादा पौधे तैयार किए हैं, जो पूरे शहर में लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही कर दी जाएगी।

must read : 13 साल में दूसरी बार इतना भयंकर तप रहा जून, अब तो पिघलने लगी हैं सडक़ें

निगम ने अपनी तीनों नर्सरी मेघदूत गार्डन, नेहरू पार्क और चिडिय़ाघर में पौधे तैयार किए हैं। और भी पौधे तैयार करने का काम भी तेजी से जारी है। निगम द्वारा फिलहाल सिरपुर तालाब के पास और सीपी शेखर नगर की खाली की गई जमीन पर बड़े उद्यान तैयार किए जा रहे हैं। निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया, हम शहर में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने पर ध्यान दे रहे हैं। जहां भी जगह मिल रही है, पेड़ लगाएंगे। इसके लिए हमारी नर्सरी में भी काफी पौधे हैं।

must read : स्कॉलरशिप नहीं मिलने पर रोके परीक्षा फॉर्म, छात्र बोले- इसी भरोसे पर तो लिया था एडमिशन

पीटीसी में लगाए गए नीम के 200 पेड़

विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) में कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी तुषारकांत विद्यार्थी, वन विभाग मुख्य संरक्षक डॉ. एमके काली दुरई, वन सरंक्षक एमएस सिसौदिया, उप मंडल अधिकारी वर्मन, सेंगर, एएसपी राजेश्वरी महोबिया, डीएसपी गीता चौहान, आरआई रेखा रावत मौजूद रहीं। पीटीसी के प्रशिक्षुओं ने भी करीब दो सौ नीम के पेड़ों को लगाया।