17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

hijab : हिजाब विवाद पर ये क्या बोल गईं मप्र संस्कृति मंत्री

hijab : पूर्व लोक सभा स्पीकर बोलीं जय श्रीराम सिर्फ नारा नहीं

2 min read
Google source verification

hijab : इंदौर. हिजाब पर जारी विवाद पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि शैक्षणिक संस्थाओं का अपना ड्रेस कोड होता है, उसका पालन करना चाहिए। संविधान भी यही कहता है। ठाकुर भाजपा ग्रामीण के धन संग्रहण अभियान के दौरान बोल रही थीं। भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि (11 फरवरी) से पार्टी का समर्पण निधि एकत्रीकरण (धन संग्रहण) अभियान शुरू हुआ। ग्रामीण टीम ने खजराना से अभियान का श्रीगणेश किया। पांच करोड़ का लक्ष्य पूरा करने के लिए ग्रामीण टीम ने पहले ही दिन 21 लाख रुपए एकत्र किए। शहरी टीम को 10 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है। इस मौके पर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि जय श्रीराम सिर्फ नारा नहीं है। इसके पीछे का भाव समझना होगा। श्रीराम के चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत है कि बेटे, पति, भाई और राजा के रूप में उन्होंने कैसा व्यवहार किया। इस दौरान गौरव रणदिवे, कृष्णमुरारी मौघे, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, उमेश शर्मा और योगेश मेहता आदि मौजूद थे। खजराना गणेश मंदिर पर उषा ठाकुर के अलावा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, जिला प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी आदि उपस्थित थे। मालूम हो, पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं और विचारधारा का समर्थन करने वालों से हर वर्ष समर्पण राशि भाजपा लेती है, जो संगठन की गतिविधियां संचालित करने के काम आती है।

मंत्री गौड़ की याद में स्वास्थ्य शिविर
पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह गौड़ की पुण्यतिथि पर हिंद रक्षक संगठन सहित भाजपा ने उन्हें याद किया। महूनाका स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य सेवा कार्य किए गए। बंजारा समाज ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें परीक्षण के साथ नि:शुल्क आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण किया गया। गौड़ के विचारों पर एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता संस्था हिन्दू इको सिस्टम के संस्थापक व भाजपा के युवा नेता कपिल मिश्रा थे। जगन्नाथ नारायण आश्रम पर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक मालिनी गौड़, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिह चावड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सुधीर देडग़े, प्रणव मंडल, कमल वाघेला, सोनू राठौर, ज्योति तोमर आदि मौजूद थे।