
कोरोना ने दी राहत तो मौसमी बीमारियों ने बढ़ाई चिंता
इंदौर ।
शहर में कोरोना संक्रमण ने राहत दी तो अब मौसमी बीमारियों ने चिंता बढ़ा दी है। डेंगू, मलेरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं। ठंड देकर बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ऩे लगी है। राहत की बात है कि ये मरीज सामान्य उपचार में दो-तीन दिन में ठीक भी हो रहे हैं, कमजोरी और खांसी जरूर बनी रह रही है। चिकित्सक सलाह दे रहे हैं कि बगैर चिकित्सक के दवाएं नहीं लें।
बदलते मौसम ने आमजन के स्वास्थ्य पर असर डालना शुरू कर दिया है। बारिश होना और फिर धूप निकलने से वायरस प्रभाव दिखा रहा है। इसी का परिणाम है कि कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग चपेट में आ रहे हैं, जिससे बुखार, सर्दी, खांसी, बदन दर्द, थकान रहना आदि महसूस हो रही है। इन बीमारियों से पीडि़त मरीज बड़ी संख्या में अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में 20 से 30 प्रतिशत ऐसे मरीजों से ओपीडी की संख्या बढ़ गई है। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप गोयल ने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पताल में ठंड देकर बुखार आना, सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे मरीज 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़े हैं। हालांकि ये मरीज सामान्य उपचार से ठीक भी हो रहे हैं। दो-तीन दिन की दवाओं में इन मरीजों को राहत मिल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बगैर डॉक्टर्स को दिखाए दवाइयां न लें। सरकारी अस्पताल, फीवर क्लिनिक आदि पर पहुंचकर उचित उपचार लें। सरकारी अस्पताल और क्लिनिक पर जांच आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, इसलिए डॉक्टर्स से चेकअप करवाकर ही उपचार लें।
14 डेंगू व पांच मलेरिया के मरीज
इधर, अब डेंगू और मलेरिया के मरीज बढऩे लगे हैं। 14 डेंगू मरीज हो गए हैं। महू में भी एक डेंगू का मरीज मिला है, वहीं बाकी इंदौर शहर के हैं। इनमें भागीरथपुरा, सिंधी कॉलोनी, अन्नपूर्णा अन्य क्षेत्र हैं। इसी प्रकार सेंट्रल जेल में ही तीन मलेरिया मरीज निकल चुके हैं। दो मरीज शहर के अन्य हिस्सों से हैं। मलेरिया नियंत्रक नोडल अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि शहर में एंटी लार्वा टीमें सर्वे कर रही हैं। नगर निगम के सहयोग से ऐसे क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जा रही है।
स्वाइन फ्लू के सात मरीज
अब तक शहर में स्वाइन फ्लू के सात मरीज भी सामने आ चुके हैं। इन मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने गाइड लाइन भी जारी की है। डॉक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे सी कैटेगरी के मरीजों की टेस्ट कराएं। सर्दी, खांसी आदि की सामान्य स्थिति में फ्लू का टेस्ट ना कराएं।
कोरोना का एक भी मरीज नहीं
कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट रहे इंदौर में सबसे बड़ी राहत की बात है कि वर्तमान में एक भी संक्रमण का मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। जिले में वर्तमान में 100 से अधिक सक्रिय मरीज हैं, लेकिन सभी होम आईसाेलेशन में हैं। कोई गंभीर स्थिति में नहीं है। संक्रमण के मरीज भी कम होने लगे हैं। डॉ. गोयल ने बताया कि वर्तमान में जिले में एक भी संक्रमण का मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।
Published on:
27 Aug 2022 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
